Ashish Pandey की वो तीन हसीन दोस्त,जिसके लिए खुलेआम Hyatt Hotel में लहराई Pistol | वनइंडिया हिन्दी

2018-10-18 1

Who about the girls who was with Ashish Pandey. Ashish Pandey, the son of a former Bahujan Samaj Party (BSP) lawmaker, has been missing since he was seen in a mobile video waving a gun, abusing and threatening a man and his woman friend at Hyatt Regency in Delhi on Sunday.

लखनऊ के रंगबाज़ की रंगबाज़ी तो आप सबने खूब देख ली. अब ज़रा उसके लहराते तमंचे और पीली पैंट से नज़रें हटे तो उसकी उन तीन महिला दोस्तों से भी मिल लीजिए, जिन्हें पांडे जी ने खास दुबई से बुलवाया था. इन तीन में से दो ब्रिटिश नागरिक हैं, जबकि तीसरी दुबई में ही रहती है.

#AshishPandey #AshishPandeyfriend #DelhiHyatt